शनिवार, 16 अक्तूबर 2010

प्यार का स्पर्श

बह रही नदी आज
सोई अलसाई सी
रूचि कुछ अनमनी
पर छेड़ता है उसे
चंचल चपल वात
लहरें कुछ प्रगट हुईं
मन लहराया कुछ
ओढली नदी ने तभी
लहरदार .....चूनरी
उषाचुम्बित झिलमिली
सतरंगी ..... चूनरी
वही अनमनी रूचि
नृत्य करने लगी
लहरें सब दौड़ दौड़
क्रीडा करने लगी
मिलती गले से एक
रूठ जाती दूसरी
दूसरी के पीछे एक
दूर तक दौड़ती
लहरों में खौलता
बूँद बूँद जगमगाता
सौन्दर्य उबल उठा
सोया सौन्दर्य जगा
रूपराशि निखर उठी
निश्चय ही बिखर उठी
प्रेमिल स्पर्श से !
- डॉ. कृपा शंकर अवस्थी


4 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त करने का कष्ट करें

    जवाब देंहटाएं
  2. इस सुंदर नए से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं